स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर के मुकाबले में श्रीकांत ने हांगकांग के वोंग विंग की विन्सेंट को शिकस्त दी. 1 घंटे 4 मिनट तक चले मुकाबले में श्रीकांत ने 23-21, 8-21, 21-18 से जीत दर्ज की.
क्वार्टर फाइनल में किदाम्बी श्रीकांत का मुकाबला चौथी वरीयता प्राप्त कोरिया के सोन वान हो की से होगा. श्रीकांत वर्ल्ड रैंकिंग में आठवें नंबर के खिलाड़ी हैं जबकि सोन वान की वर्ल्ड रैंकिंग पाचवीं है. श्रीकांत का सोन के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 4-5 का है.
एक अन्य भारतीय खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप को हार के साथ टूर्नामेंट को अलविदा कहना पड़ा. पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में मुकाबले में कश्यप इंडोनेशिया के एंथोनी गिंटिंग ने हरा दिया. कश्यप ने इस मैच में मात्र 53 मिनट में ही हथियार डाल दिए और उन्होंने सीधे सेटों में 21-17, 25-23 से हार का सामना करना पड़ा.