मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेेंट में के पहले दिन तीन भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने मुकाबले जीतकर दूसरे दौर में पहुंच गए. साइना नेहवाल, पारूपल्ली कश्यप और किदाम्बी श्रीकांत ने सफलतापूर्वक अपने मुकाबले जीते.
सातवीं वरीयता प्राप्त साइना नेहवाल ने महिला एकल में हांगकांग की जाय शुआन देंग को 14-21, 21-18, 21-18 से शिकस्त दी। साइना का अगला मुकाबला हांगकांग की पुइ यिन यिप से होगा. साइना महिला एकल वर्ग में भाग ले रही इकलौती भारतीय खिलाड़ी हैं.
पुरुष एकल वर्ग की बात करें तो पी कश्यप ने डेनमार्क के रासमस गेमके को 19-21, 21-19, 21-10 से हराया. वहीं एक अन्य भारतीय खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने पहले दौर के मुकाबले में हांगकांग के एंगस का लोंग एंग को सीधे सेटों में 21-17, 21-11 से मात दी। श्रीकांत ने यह मुकाबला 30 मिनट में ही जीत लिया.