भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं.
आठवीं वरीयता प्राप्त साइना ने सेमीफाइनल मुकाबले में छठवीं वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी बिंगजियाओ को तीन सेटों तक चले कड़े मुकाबले में हराया.
भारतीय खिलाड़ी ने यह मुकाबला 18-21, 21-12, 21-18 से अपने नाम किया. दोनों के बीच यह मुकाबला 58 मिनट तक चला.
इस मुकाबले में चीनी खिलाड़ी ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पहला सेट 21-18 से अपने नाम करते हुए अपने इरादे दर्शा दिए.
ऐसा लगा रहा था कि साइना के लिए इस मुकाबले में वापसी करना कठिन होगा. लेकिन साइना ने धैर्य से काम लेते हुए दूसरा सेट 21-12 से अपने नाम किया.
तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. लेकिन अंततः साइना यह सेट 21-18 से जीतने में कामयाब रही और फाइनल के लिए प्रवेश कर गई.