भारतीय महिला मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (एआईबीए) की विश्व रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर पहुंच गई।
एआईबीए द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में 36 साल की 'सुपर मॉम' मैरीकॉम को 1700 अंक मिले हैं जिनकी बदौलत वह शीर्ष पर है।
मैरीकॉम के लिए यादगार रहा पिछला साल
मैरीकॉम के लिए पिछला साल बेहद यादगार रहा। उन्होंने पिछले साल के अंत में छठवां वर्ल्ड चैम्पियशिप खिताब जीता था जिसका उन्हें फायदा मिला है।
इसके अलावा नवंबर में राजधानी दिल्ली में आयोजित हुई वर्ल्ड चैम्पियशिप में 48 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था। इस प्रदर्शन के बदौलत ही वे टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल महिला बॉक्सर भी बन गई थी।
साथ ही साथ मैरीकाम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भी दमदार प्रदर्शन किया था। कुल मिलाकर सालभर मैरीकॉम ने अपने प्रदर्शन से देश के गौरवान्तिव महसूस करवाया।