भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के लिए बड़ी खुशखबरी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दोनों ही क्रिकेटर्स पर लगाया गया अस्थाई निलंबन तत्काल प्रभाव से हटा लिया है.
हार्दिक पांड्या और बल्लेबाज लोकेश राहुल को एक टीवी चैट शो में महिलाओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के बाद बीसीसीआई ने निलंबित कर दिया था.
निलंबन हटने के बाद माना जा रहा है कि इन दोनों को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना जा सकता है. भारतीय टीम न्यूजीलैंड में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम जीत चुकी है.
बीसीसीआई का संचालन देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने गुरुवार को एक बयान जारी किया. बयान में जानकारी दी गई कि लोकपाल की नियुक्ति और इस मामले में उनका फैसला आने तक दोनों क्रिकेटरों पर लगा निलंबन हटाया जाता है.