क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) नेशनल टीम की प्रदर्शन को लेकर बेहद गंभीर रहता है. इस बार भी सीए ने टीम को सही मार्गदर्शन देने और प्रदर्शन सुधारने के लिए उपाय खोजा है. सीए अपने ही देश के पूर्व दिग्गजों को नेशनल टीम के सलाहकार के रूप में साथ जोड़ने पर विचार कर रहा है.
सीए पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, स्टीव वॉ, ग्लेन मैक्ग्राथ और साइमन कैटिच जैसे दिग्गजों को अपने साथ जोड़ना चाहता है. इस सम्बन्ध में सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रोबर्ट्स ने कहा है कि पूर्व खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध आकर्षक करियर विकल्पों में उन्हें मोटे वेतन मिलना आवश्यक है.
रोबर्ट्स ने कहा कि सीए पूर्व दिग्गजों को नेशनल टीम के सलाहकार के रूप में चुनने पर विचार कर रहा है. टीम के सहायक कोच डेविड सेकर के अचानक इस्तीफा देने के बाद सीए को यह कदम उठाना पड़ रहा है.