ऑस्ट्रेलिया में मेलबोर्न के मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के रंग में भंग पड़ गया है. तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में बारिश ने बाधा उत्पन्न कर दी.
टॉस जीकर मेहमान टीम भारत ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. ऑस्ट्रेलियाई पारी में पहले ओवर की महज दो गेंद ही फेंकी गई थी कि बारिश शुरू हो गई. तेज बोछारों के कारण खेलना संभव नहीं हो पा रहा जिसके कारण मैच रोकना पड़ा.
बारिश के कारण खेल रोके जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के एक रन बना लिया था. विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स एक रन और कप्तान एरॉन फिंच शून्य पर नाबाद थे. भारतीय टीम की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने की. भुवी पहले ओवर में दो गेंद ही फेंक पाए.
आपको बता दें कि तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच (सिडनी) ऑस्ट्रेलिया ने 34 रनों से जीता था. इसके बाद सीरीज का दूसरा वनडे मैच (एडिलेड) भारत ने छह विकेट से जीता था. दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं और तीसरा मुकाबला निर्णायक मुकाबला है.