भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ का दूसरा मैच शुक्रवार को ऑकलैंड में खेला जाएगा. सीरीज़ का पहला मैच मेजबान टीम ने 80 रनों से जीता था.
भारतीय टीम के लिए यह हार पूरी तरह से अप्रत्याशित थी. टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत को इससे पहले इतनी बड़ी हार कभी नहीं झेलनी पड़ी थी.
भारतीय टीम शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच की हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. फिलहाल कीवी टीम सीरीज़ में 1-0 से आगे चल रही है.
भारत को गलतियों से सीखना होगा
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड में जीत हासिल करनी है तो संभलकर खेलना होगा. न्यूजीलैंड टीम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बेहद ताकतवर टीम मानी जाती है.
पहले मैच में भारतीय टीम के न बल्लेबाज चले थे और न ही गेंदबाज. ऐसे में भारत के पास जीत के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है क्यूंकि दूसरा मैच हारते ही टीम सीरीज़ भी हाथ से गंवा देगी.