भारतीय फुटबॉल के लिए पूर्व चीफ कोच स्टीफन कोंस्टेनटाइन का योगदान अतुलनीय रहा. इनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने कई शानदार सफलताएं अर्जित की. कोंस्टेनटाइन को भारतीय फुटबॉल टीम के कोच का पद छोड़े एक महिने के आसपास हो गया है. एक महिना बीत जाने के बाद भी भारतीय फुटबॉल फेडरेशन को उनका विकल्प नहीं मिल सका है.
एआईएफएफ ने अभी तक किसी अंतरिम कोच की नियुक्ति नहीं की है. एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास का कहना है कि मई के बाद ही नए कोच की नियुक्ति हो सकेगी. इसके मतलब ये हुआ भारतीय टीम को अगले तीन से चार महिने और बिना कोच के ही रहना होगा.
लंबे समय तक भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रहे स्टीफन कोंस्टेनटाइन ने एएफसी एशियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भारतीय टीम की हार के बाद कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. भारतीय टीम एशियन कप में एक ही मैच जीत सकी थी.