भारतीय महिला फुटबॉल टीम जल्द ही हांगकांग और इंडोनेशिया के खिलाफ मैत्री मैच खेलेगी. भारतीय टीम इन दोनों टीमों के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी. यह मैच 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने की कड़ी का हिस्सा होंगे.
भारतीय टीम शनिवार 19 जनवरी को हांगकांग के लिए रवाना होंगी. भारतीय टीम में 25 सदस्य शामिल हैं. टीम हांगकांग में 21 और 23 जनवरी को मैच खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम इंडोनेशिया के लिए रवाना हो जाएगी. भारतीय टीम इंडोनेशिया में 27 और 30 जनवरी को मैच खेलेगी.
2020 टोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर का दूसरा दौर 1 से 9 अप्रैल को होगा, इसके लिए अभी ड्रॉ नहीं हुआ है.