एएफसी एशियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब कतर टीम ने अपने नाम कर लिया है. कतर ने खिताबी मुकाबले में जापान को 3-1 से हराया. कतर फुटबॉल टीम ने पहली एएफसी एशियन कप का खिताब हासिल किया है. कतर यह खिताब जीतने वाला दुनिया का नौवां देश बन गया है. वहीं जापान टीम चार बार यह खिताब अपने नाम कर चुकी है.
कतर की ओर से मैच के 12वें मिनट में अलमोएज अली ने गोल कर खाता खोला. वहीं 27वें मिनट में अब्लदुलजीज हातेम ने कर बढ़त को दुगना किया. इसके बाद टीम की ओर से तीसरा गोल अकरम अफीफ ने मैच के 83वें मिनट में किया. जापान की ओर से एकमात्र गोल 69वें मिनट में ताकुमी मिनामिनो ने किया.