अमेरिकी स्टार सेरेना विलियम्स साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गईं. टूर्नामेंट से बाहर होने के कारण अहम सपना भी चकनाचूर हो गया. 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी सेरेना इस बार 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर मार्गरेट कोर्ट के रिकॉर्ड की बराबरी हासिल करना चाहती थी लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया.
सेरेना को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सातवीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. कैरोलिना ने सेरेना को 6-4, 4-6, 7-5 से शिकस्त दी. कैरोलिना ने यह मुकाबला 2 घंटे 10 मिनट में जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. सेरेना की बहन वीनस विलियम्स टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो गई थी.