दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने जो विल्फ्रेड सोंगा पर जीत दर्ज कर अगले दौर में जगह बना ली. पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर के मुकाबले में सर्बिया के जोकोविक ने सोंगा को 6-3, 7-5, 6-4 से शिकस्त दी.
साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में कनाडा के डेनिस शापोवालोव से होगा. जोकोविक और फ्रांसीसी खिलाड़ी सोंगा के बीच अब तक 27 मैच खेले गए हैं. इनमें से 17 मैचों में जोकोविक ने जीत दर्ज की जबकि 10 मैच सोंगा के पक्ष में रहे.
एक बार फिर ताजा हुई 2008 की याद
जोकोविक और सोंगा के बीच खेला गया यह मुकाबला साल 2008 में इन दोनों के बीच खेला गया ऑस्ट्रेलियन ओपन का दोहराव था. 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जोकोविक ने सोंगा को हराकर खिताब जीता था.