हाल ही में साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में नोवाक जोकोविक के खिलाफ हारने वाले राफेल नडाल ने अपने फैंस को एकाएक चौंका दिया है. 17 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन राफेल नडाल ने अपनी प्रेमिका क्सिस्का पेरेलो से सगाई कर ली है.
स्पेनिश टेनिस स्टार नडाल और पेरेलो पिछले 14 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब जाकर दोनों ने इस रिश्ते को एक नया रूप देने का निर्णय लिया है. माना जा रहा दोनों इसी साल शादी करने का भी मन बना सकते हैं.