एटीपी वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में पहुंच गए हैं. नडाल पांचवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं.
सेमीफाइनल मुकाबले में नडाल ने यूनान के 20 वर्षीय स्तेफानोस सितसिपास को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. 17 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन नडाल के आक्रामक खेल का सितसिपास के पास कोई तोड़ नजर नहीं आया जिसके चलते उसे हार का सामना करना पड़ा.
नडाल ने सितसिपास को सेमीफाइनल मुकाबले में 6-2, 6-4, 6-0 से शिकस्त देकर अपनी बादशाहत कायम की. नडाल ने यह मुकाबला एक घंटे 45 मिनट में अपने नाम किया. नडाल ने पिछले साल सितसिपास को बार्सिलोना ओपन और रोजर्स कप में भी हराया था.
फाइनल में किससे होगी भिड़ंत-
राफेल नडाल का फाइनल में वर्ल्ड नंबर वन सर्बिया के नोवाक जोकोविच और फ्रांस के लुकास पोइली के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से मुकाबला होगा.