जापानी सूमो पहलवान किसेनोसातो युताका ने अपने अंतरराष्ट्रीय पहलवानी करियर को सदा के लिए अलविदा कह दिया है. युताका ने अंतिम टू्र्नामेंट में हार के बाद संन्यास की घोषणा कर दी.
संन्यास की घोषणा करते हुए युताका ने कहा कि वे फैंस से लगातार मिल रहे प्यार के बलबूते आगे भी रेसलिंग करना जारी रखना चाहते थे लेकिन लगातार चोटों के चलते आगे रेसलिंग करना संभव नहीं हो पा रहा है.
युताका साल 2017 में लगभग दो दशकों में जापान के पहले पहलवान बने थे जो ग्रैंड चैंपियन की रैंक तक पहुंचे थे. युताका को जापान में प्यार से 'योकोज़ुना' के नाम से जाना जाता है.
किसेनोसातो का असली नाम युताका हागिवारा है वे उत्तरी टोक्यो के इबाराकी प्रांत से आते हैं.
संन्यास की घोषणा करते हुए युताका ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मुझे लगता है कि मैंने वह सब कुछ किया जो मैं कर सकता था। मुझे बहुत से लोगों का समर्थन मिला, मेरे पास कृतज्ञता के अलावा कुछ नहीं है।"
32 वर्षीय युताका ने साल 2002 में अपनी पेशेवर पहलवानी की शुरुआत की थी. 2004 में वह 18 साल की उम्र में जापान के शीर्ष मकुची डिवीजन में पहुंचे थे.