कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट भारतीय रेसलन बजरंग पूनिया ने कुश्ती को लेकर बड़ा बयान दिया है.
बजरंग ने कुश्ती को राष्ट्रीय खेल घोषित करने की मांग का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि इस खेल ने पिछले तीन ओलंपिक गेम्स में देश को मेडल दिलाया है.
वर्ल्ड चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट बजरंग ने कहा कि जो खेल देश के लिए मेडल जीतता है, उसे राष्ट्रीय खेल घोषित करने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.
कुश्ती महासंघ अध्यक्ष ने भी उठाई थी मांग
इससे पहले भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह ने सरकार से कुश्ती को राष्ट्रीय खेल बनाने की मांग की थी.
आगामी तैयारी को लेकर उन्होंने कहा कि मेरा ध्यान अप्रैल में होने वाली एशियन चैंपियनशिप पर लगा है. इसके बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप का भी आयोजन होने वाला है.
उन्होंने कहा कि मैं वर्ल्ड चैंपियनशिप पर ज्यादा ध्यान दे रहा हूं, क्योंकि वहीं से ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा. मेरा लक्ष्य ओलंपिक में अच्छा करना है.